राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को जोधपुर आयेंगे
दो विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह में लेंगे भाग
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को जोधपुर आयेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को जयनारायण व्यास विश्वद्यालय जोधपुर तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेने जोधपुर आयेंगे।
इसे भी पढ़ें – तीन सौ सिम साइबर ठगों को दी गई,50 लाख की ठगी का खुलासा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार 21 मार्च को सड़क मार्ग से प्रातः 9.55 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इन्टरनेशनल सेंटर,जोधपुर पहुंचेंगे तथा प्रातः 10 से मध्याह्न 12 बजे तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बागडे दोपहर 1.40 बजे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर पहुंचेंगे तथा दोपहर 1.45 से 3.15 बजे तक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे अपराह्न 3.55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुचंकर सांय 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।