कैफे की आड़ में चल रहा हुक्का बार पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),कैफे की आड़ में चल रहा हुक्का बार पकड़ा।शहर की बासनी पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे एक हुक्काबार पर रेड दी। जहां से हुक्के और फ्लेवर को जब्त करने के साथ संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़िए – बुलियन रिफाइनरी में लगी आग,दमकलों ने बुझाया

बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने सांगरिया बाईपास क्षेत्र में चल रहे एनएच रेस्टोरेंट एण्ड कैफे में दबिश देकर संचालक सुरेश मेघवाल को पकड़ा। यहां कैफे की आड़ में ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा था। उसके खिलाफ कोटपा में कार्रवाई की गई।