तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बाइक को दो किमी. तक घसीटा
- जिस कार से बाइक को घसीटा उसका दो बार कट चुका चालान
- कार सवार निकला पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र,गाड़ी जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बाइक को दो किमी.तक घसीटा। शहर में शनिवार रात को तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक को दो किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घसीट कर ले गया। इस कार को बाद में पुलिस ने चालक सहित दस्तयाब कर लिया।
इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद में कार में तोड़फोड़ पीड़ित से मारपीट
जांच पड़ताल में सामने आया कि कार का पहले भी दो बार चालान हो रखा था। रात को कार चलाने वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र निकला। हादसे में बाइक सवार किशोर घायल हुआ था। जिसके हाथ पैर पर काफी चोटें लगी थी। हालांकि वह सामान्य स्थिति में है।
यह है मामला
दरअसल महावीर सर्किल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई और कार चालक बाइक को घसीटते हुए उसी तेज रफ्तार से कार चलाता रहा। वह करीब दो किलोमीटर ज्यादा दूरी तक बाइक को घसीटता रहा।
बाइक को घसीटने के दौरान सडक़ पर तेज चिंगारियां निकलती रही। कुछ देर बाद बाइक सवार किशोर सडक़ पर घसीटते हुए कार से अलग हो गया जिसके बाद लोगों ने घायल किशोर को उठाकर अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने बताया कि किशोर के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मामले को लेकर सक्रिय हो गई।
थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि नंबर के आधार पर कार का पता कर जब्त कर ली गई है। घटना में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-11 निवासी भावेश साधनानी को गिरफ्तार किया है। घायल बोरानाडा निवासी अर्जुन पटेल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दवा सप्लाई करने जा रहा था बाइक सवार
शनिवार रात 11 बजे भावेश हाउसिंग बोर्ड इलाके से दो नाबालिग दोस्तों के साथ सरदारपुरा बी रोड पर फास्ट फूड खाने के लिए जा रहा था। इस दौरान महावीर सर्किल के पास पहुंचने पर उसकी कार से अर्जुन पटेल की बाइक की टक्कर हो गई। अर्जुन मेडिकल की दुकान से दवाई सप्लाई करने जा रहा था। टक्कर लगते ही अर्जुन उछल कर सडक़ किनारे गिर गया। हादसे के बाद भावेश ने डर के कारण कार भगा दी। तब कार के नीचे अर्जुन की बाइक भी घिसटती रही।
एक अन्य कार ड्राइवर ने उसे (भावेश) रोकने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया। मौके पर गुस्साए लोगों की पिटाई के डर से उसने कार नहीं रोकी। भावेश कार को डीपीएस सर्किल तक भगाता रहा। जब पीछा कर रही कार दिखना बंद हो गई तो वह डालीबाई सर्किल से कार को चौपासनी सेक्टर-11 स्थित घर ले आया।
कार के नंबरों के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर की तलाश की। कार वर्षा के नाम से रजिस्टर्ड थी। इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहुंच कर भावेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। उसका मेडिकल करवाया गया। भावेश जोधपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि रफ ड्राइविंग को लेकर इस कार के गुजरात में भी दो चालान कट चुके हैं।