ज्वैलरी शॉप में काम करने वाला कारीगर आभूषण लेकर फरार,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),ज्वैलरी शॉप में काम करने वाला कारीगर आभूषण लेकर फरार,केस दर्ज। शहर के निकट शिक्षक कॉलोनी राजीव गांधी नगर में ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाला एक शख्स अपने मालिक के आभूषण लेकर चंपत हो गया। ग्राहकों के ऑर्डर की रकम पर भी हाथ साफ करने के साथ उधारी की रकम भी हड़प कर गया।

इसे क्लिक कीजिए और पढ़िए – घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला को कार चालक ने कुचला,मौत

पीडि़त दुकानदार को पता लगने पर अब नामजद रिपोर्ट दी गई है।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सूरसागर के इन्द्रोका हाल शिक्षक कॉलोनी चौपासनी निवासी केशर सिंह पुत्र मोहन सिंह खींची ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी आशापूर्णा ज्वैलर्स के नाम से शिक्षक कॉलोनी में सोने चांदी की दुकान है। जहां पर काफी समय से पाली निवासी रितेश कुमार सोनी काम करता था। उसने दुकान पर काम करते समय चार लाख रुपये उधार लिए थे।

वह दुकान के नाम से ग्राहकों से आभूषण की खरीद करता और उसका हिसाब किताब भी दुकान के केशबुक में इन्द्राज नहीं करता था। 8 मार्च को दुकान से करीब दो किलो चांदी व तीस ग्राम सोने का शीश फूल भी चुराकर ले गया। राजीव गांधी नगर पुलिस ने प्रकरण में अब जांच आरंभ की है।

प्रत्येक समाचार को जल्दी पढ़ने के लिए घंटी के निशान पर क्लिक कीजिए।