चार दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
विजेताओं को किया पुरस्कृत
जोधपुर(डीडीन्यूज),चार दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक कानूनों पर अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र के तत्वावधान 7 से 10 मार्च को आयोजित 23वें जॉन एच. जैक्सन मूट कोर्ट प्रतियोगिता के पश्चिम एवं दक्षिण एशियाई राउंड्स सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें – डिस्कॉम टेक्नीशियन 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर मुरली कल्लू मल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और छात्रों का अपने प्रेरणादायक संबोधन से मार्गदर्शन किया। इसके अतिरिक्त नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर की कुलपति प्रोफेसर डॉ.हरप्रीत कौर ने भी समारोह को संबोधित किया और अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून में शोध व अधिवक्ता कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ.विपिन कुमार,निदेशक, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक कानूनों पर अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। प्रतियोगिता के दौरान एल्सा इंटरनेशनल की प्रतिनिधि एलियाना ट्रेफनी और जिया भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
पैनल चर्चा
समापन समारोह से पूर्व एक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस चर्चा में अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून से संबंधित समसामयिक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के दौरान भारत के पूर्व राजदूत उज्जल सिंह भाटिया भी उपस्थित थे,उन्होंने समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र,व्यापार एवं निवेश कानून केंद्र तथा कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विधि फर्मों के विशेषज्ञों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने विजेता का खिताब अपने नाम किया,जबकि हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर उपविजेता रही।
समापन समारोह में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलसचिव ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता प्रतिभागी छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून के गहन अध्ययन,शोध एवं व्यावहारिक अधिवक्ता कौशल को समझने का एक प्रभावी मंच साबित हुई।