भूलवश कीटनाशक खाई,अस्पताल में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),भूलवश कीट नाशक खाई,अस्पताल में मौत।शहर के पाल स्थित देवासियों की ढाणी में एक व्यक्ति ने भूल से कीटनाशक दवा खा ली। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। आशंका है कि उसने चीटिंयों को मारने वाली दवा खाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
इसे भी पढ़िए – कार में अगवा कर बंधक बनाकर अनैतिक कार्य,मूत्र पिलाया
बोरानाडा पुलिस के अनुसार गजानंद कॉलोनी सूंथला निवासी उमादत्त मिश्रा पुत्र चन्द्रपाल मिश्रा ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 मार्च को देवासियों की ढाणी पाल में रहने वाले उसके भाई हरीदत्त मिश्रा ने भूलवश चीटिंयां मारने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर उसने इलाज के बीच दम तोड़ दिया।