समर्पण एवं समन्वय से दर्शाएं तरक्की का सुनहरा स्वरूप- राज्यपाल

  • राज्यपाल ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
  • सामुदायिक उत्थान एवं क्षेत्रीय विकास पर दिया जोर
  • केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर किया आह्वान

जोधपुर(डीडीन्यूज),समर्पण एवं समन्वय से दर्शाएं तरक्की का सुनहरा स्वरूप-राज्यपाल। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने क्षेत्रीय विकास एवं सामुदायिक उत्थान की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचाकर खुशहाली लाने के लिए समन्वित एवं समर्पित प्रयासों को और अधिक तेजी प्रदान करने का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें – राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने इस अवसर पर केन्द्र और राज्य की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति एवं प्राप्त उपलब्धियों,भौगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों की कमी से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार हेतु योजना एवं कार्यक्रम,स्थानीय नागारिकों के पलायन को रोके जाने के लिए किये जा रहे प्रयास तथा हिन्दू विस्थापितों की स्थिति एवं सुरक्षा पर्यवेक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों पर जानकारी ली।

राज्यपाल ने इस दौरान विशेषकर महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वामित्व योजना ग्रामीण,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जल ग्रहण घटक), पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस),सॉयल हैल्थ कार्ड योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उद्यान विभाग की योजनाओं नेशनल हैल्थ मिशन, यूनिसर्वल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी),बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधान मंत्री खनन क्षेत्र कल्याण योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/जीवन ज्योति बीमा योजना,ई-नाम परियोजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित विभिन्न केन्द्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की और इनमें लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025