आफरी में प्रशासनिक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरु

जोधपुर(डीडीन्यूज),आफरी में प्रशासनिक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरु। भावाअशिप शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी)जोधपुर में प्रशासनिक स्टाफ का भर्ती,रोस्टर बनाना और सेवाओं में आरक्षण, पदोन्नति एवं कार्मिकों का नियोजन विषय पर तीन दिवसीय (5 से 7 मार्च,2025) प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – ऑटो खरीदने गए युवक का शव दो दिन बाद मिला

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय वर्मा,कार्यकारी निदेशक एवं डॉ.तरुण कान्त,निदेशक आफरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआती की। डॉ.कान्त ने अपने स्वागत संबोधन में भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद की संस्थाओं एवं केन्द्रों से आये 25 कार्मिकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों के अंतर्गत सरकारी सेवा में चयन,रोस्टर लेखन, आरक्षण,पदोन्नति और कार्मिकों की नियुक्तियां महत्त्वपूर्ण प्रक्रियाएं है जिन्हें कार्मिकों को सीखना आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा इससे प्रशिक्षणार्थियों को इस क्षेत्र में दक्षता हासिल होगी। संजय वर्मा ने बताया कि प्रशासनिक तकनीक के अंतर्गत कार्मिकों की चयन प्रक्रिया में उचित अभ्यर्थी उचित स्थान,रोस्टर लेखन में कार्यभार का सही वितरण,आरक्षण एवं पदोन्नति में सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्धता आवश्यक है।

पाठ्यक्रम निदेशक कैलाश गुप्ता, प्रभारी अधिकारी,स्थापना शाखा ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए इस प्रशिक्षण में आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों के दौरान विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों एवं गतिविधियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण के पहले दिन आईबी, कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान,अविकानगर,गंगाराम चौधरी,एसीटीओ आफरी एवं डॉ. अंजली थानवी,सहा. प्रोफेसर एन एलयु,विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।डॉ.संगीता सिंह,समूह सम्वायक (शोध) ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। मीता सिंह तोमर,तकनीकी सहायक ने कार्यक्रम का संचालन किया।