पुलिस का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आज से

  • एडीजी विनीता ठाकुर लेगी परेड की सलामी
  • डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) जैन करेंगे परेड की अगुवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज), पुलिस का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आज से।जोधपुर कमिश्नरेट का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा। कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा। वार्षिक निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन)आईपीएस बिनीता ठाकुर बुधवार को जोधपुर पहुंची। इसको लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड अभ्यास और तैयारियां जोरो-शोरों से चलने के साथ पूरी की गई है।

यह भी पढ़िए – सूने मकान से चांदी के आभूषण चोरी

बीते रविवार को डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) अमित जैन की अगुवाई में परेड अभ्यास किया गया था। एडीसीपी (मुख्यालय)  नाजिम अली ने बताया कि 6-7 मार्च को होने वाले पुलिस कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड की तैयारी पूरी कर ली गई है।

वार्षिक परेड की कमांड डीसीपी (यातायात/मुख्यालय) अमित जैन करेंगे। इसमें पांच प्लाटून की अगुवाई में वार्षिक परेड होगी। इसमें पहली प्लाटून में कमांडर एडीसीपी (मुख्यालय) नाजिम अली, दूसरी प्लाटून में कमांडर एसीपी (सेंट्रल) मंगलेश चूंडावत,तीसरी प्लाटून में कमांडर सरदारपुरा थाने की एसआई रिंकू,चौथी प्लाटून में कमांडर एसआई (यातायात) सुनिता और पांचवीं प्लाटून में कमांडर महामंदिर थाने के एसआई जसवंत सिंह रहेंगे।