मुख्यमंत्री उपमुख्य मंत्री सहित केंद्र और राज्य के कई मंत्री गुरुवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर (डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री उपमुख्य मंत्री सहित केंद्र और राज्य के कई मंत्री गुरुवार को जोधपुर आएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केंद्र,राज्यों के कई मंत्री गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। वे सभी यहां मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र के विवाह समारोह में भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें – मुनीम को रुपए जमा कराने बैंक भेजा वापिस लौटा ही नहीं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार, 6 मार्च को सांय 5.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा सांय 6 बजे उम्मेद भवन पैलेस जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शर्मा सांय 6 से 7 बजे उम्मेद भवन पैलेस में विवाह समारोह में भाग लेंगे तथा सांय 7.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सांय 7.15 जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को जोधपुर आएंगी
इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को जोधपुर आएंगी
उप मुख्यमंत्री गुरुवार 6 मार्च को सायं 6:30 बजे जोधपुर आएंगी तथा विवाह के कार्यक्रम में भाग लेंगी । वे शुक्रवार 7 मार्च को प्रातः 9:05 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
मध्य प्रदेश के सहकारिता,खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री गुरूवार को आयेंगे
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री मध्यप्रदेश विश्वास कैलाश सारंग गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। विश्वास कैलाश सांरग गुरूवार 6 मार्च को प्रातः 11.50 बजे दिल्ली से जोधपुर पहुंचेंगे तथा विवाह समारोह में भाग लेंगे। वे शुक्रवार 7 मार्च को प्रातः 11.45 बजे जोधपुर से मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष 7 मार्च तक जोधपुर प्रवास पर
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। नरेन्द्र सिंह तोमर गुरुवार 6 मार्च को दोपहर 1.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर 1.50 बजे सर्किट हाउस जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तोमर जोधपुर में विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। तोमर शुक्रवार 7 मार्च को मध्यान्ह 12.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गुरुवार को जोधपुर आएंगे
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार जोधपुर आयेंगे। गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार 6 मार्च को प्रातः 11.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मध्याह्न 12.20 बजे अजीत कॉलोनी जायेंगे। वे जोधपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। शेखावत शुक्रवार 7 मार्च को प्रातः 8.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 8.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
ऊर्जा मंत्री गुरुवार को जोधपुर आएंगे
ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। हीरालाल नागर गुरुवार 6 मार्च को प्रातः 11.35 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा दोपहर 3 बजे जोधपुर संभाग के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बजट समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नागर गुरुवार सांय 4 बजे विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। नागर शुक्रवार को प्रातः 9.05 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।