Doordrishti News Logo

मुनीम को रुपए जमा कराने बैंक भेजा वापिस लौटा ही नहीं

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुनीम को रुपए जमा कराने बैंक भेजा वापिस लौटा ही नहीं। शहर के मंडोर कृषि मंडी में काम करने वाला एक मुनीम सेठ के रुपए लेकर चंपत हो गया। उसके रिश्तेदारों आदि से बात की गई, मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आखिरकार सेठ ने महामंदिर थाने में अमानत में खयानत का केस करवा दिया। मुनीम के कोटा में होने की जानकारी पुलिस को दी गई है।

यह भी पढ़ें – थानाधिकारी पर जबरन रेस्टोरेंट से उठाकर ले जाने और झूठा शराब का प्रकरण बनाने का आरोप

शास्त्रीनगर बी सेक्टर 55 में रहने वाले अरविंद पुत्र रामवल्लभ अग्रवाल की तरफ से धोखाधड़ी में यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह मंडोर कृषि मंडी में मंछाराम रामस्वरूप नाम से फर्म चलाता है। उसकी दुकान पर जितेंंद्र जैन नाम का मुनीम रखा हुआ था।

28 दिसम्बर 24 को उसने मुनीम जितेंद्र को 21 जनवरी को 5350 रुपए जमा कराने पावटा स्थित निजी बैंक में भेजा था। मगर वह वापिस नहीं लौटा। उसके रिश्तेदारों आदि से बातचीत की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे। वह रुपए लेकर चंपत हो गया।