एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह सपरिवार जोधपुर पहुंचे
जोधपुर(डीडीन्यूज),एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराजसिंह सपरिवार जोधपुर पहुंचे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार शीत मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचे। शिवराज सिंह के साथ उनके बड़े बेटे दूल्हा कार्तिकेय,छोटे बेटे कुणाल और बहू रिद्धी भी जोधपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – डॉ ओमकुमारी गहलोत पंचतत्व में विलीन
जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर शिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। 6 मार्च को उनके पुत्र कार्तिकेय और अमानत बंसल उम्मेद भवन में सात फेरे लेंगे। दूल्हे कार्तिकेय ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी में नए जीवन की शुरुआत करने की खुशी है।
शादी की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि यह सारा जिम्मा परिवार ने संभाला है। शादी में मेहमानों को राजस्थानी जायके का स्वाद मिलेगा। मेन्यू में मारवाड़ी केर सांगरी,गुलाब जामुन की सब्जी और जोधपुर का फेमस मिर्ची बड़ा खास तौर पर शामिल किया गया है।
कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं और अमानत प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए उम्मीद भवन पैलेस सहित जोधपुर के चार होटल बुक किए गए हैं। विवाह की रस्में भोपाल से ही शुरू हो चुकी हैं।
शिवराज सिंह पिछले साल दिसंबर में भी परिवार के साथ जोधपुर आए थे। शादी में दो दिन ही बाकी हैं, तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर-वधू पक्ष के मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। एयरपोर्ट से सीधे पूरा परिवार उम्मेद पैलेस के लिए रवाना हो गया।
मिर्ची बड़े के साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां होंगी
समारोह से जुड़े सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान इस पूरे आयोजन को सादगीपूर्ण करने के पक्ष में हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े वेंडर्स को भी इस बारे में बताया था। विवाह समारोह का खाना पूरी तरह शाकाहारी होगा।
खासतौर पर राजस्थान के देसी पकवानों को शामिल किया गया है। मेहमानों को मारवाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। मेन्यू में केर सांगरी, गट्टे की सब्ज़ी,कचौरी और मिर्ची बड़े के साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां होंगी। गुलाब जामुन,राजभोग व चक्की की सब्जी और चपाती के साथ बाजरे का सोगरा भी परोसा जाएगा।