सास से परेशान बहू बिल्डिंग पर चढ़ी,जान देने के लिए धमकाया

जोधपुर(डीडीन्यूज),सास से परेशान बहू बिल्डिंग पर चढ़ी,जान देने के लिए धमकाया। शहर के विवेक विहार पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी सास से परेशान होकर फ्लैट की बिल्डिंग की मुंडेर पर चढ़कर जान देने की धमकीं दी।

यह भी पढ़ें – थानाधिकारी के सामने भीड़ ने किया थाने में घुसने का प्रयास,जवानों से मारपीट

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया। बहू फोन पर ज्यादा व्यस्त रहती है इसी बात को लेकर सास ने टोकाटाकी की थी।जानकारी के अनुसार कुड़ी भगतासनी सेक्टर 12 में एक महिला आज दिन में बिल्डिंग की मुंडेर पर जाकर बैठ गई और खुद की जान देने की बात कहने लगी।

महिला कहना था कि उसकी सास फोन को लेकर टोकाटाकी करती है। वह सास से परेशान होकर अपनी जान दे देगी। महिला द्वारा उत्पात मचाने की सूचना पर विवेक विहार पुलिस वहां पहुंची और समझाइश कर महिला को बिल्डिंग से नीचे उतरवाया। बाद में परिवार के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया।