थानाधिकारी के सामने भीड़ ने किया थाने में घुसने का प्रयास,जवानों से मारपीट

  • गुमशुदा के नहीं मिलने पर नाराज लोगों का थाने पर प्रदर्शन
  • समझाइश पर एकबारगी मामला शांत हुआ
  • राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),थानाधिकारी के सामने भीड़ ने किया थाने में घुसने का प्रयास,जवानों से मारपीट। लूणी में भीड़ ने थाने में घुसकर प्रदर्शन करने के साथ सिपाहियों के साथ मारपीट की। यह सब लूणी थानाधिकारी के सामने हुआ।

यह भी पढ़ें – भैरूबाग चोरी का एक और प्रकरण दर्ज 40 किलो से ज्यादा भगवान के आभूषण चोरी का आरोप

एक बारगी समझाइश पर लोग शांत हो गए। मगर बाद में कुछ लोग आए और भीड़ को भड़काते हुए थाने में घुस गए। थानाधिकारी की तरफ से कुछ लोगों के खिलाफ भीड़ को धमकाने,पुलिस में भय उत्पन्न करने के साथ राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। नामजद लोगों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला किसी महिला की गुमशुदगी को लेकर है।

मामले के अनुसार लूणी थानाधिकारी तेजकरण परिहार हैडकांस्टेबल गणपतलाल उनकी गाड़ी का चालक मुकेश आदि राजोर की ढाणी में जन सहभागिता से लौटे थे। तब वापिस थाने पहुंचने पर वहां पर 50-60 लोग थाने पर एकत्र होकर बैठे थे और यह लोग महिला की गुमशुदगी को लेकर वार्ता करने लगे।

थानाधिकारी तेजकरण ने उन्हें समझाया कि महिला का पता लगाया जा रहा है। बाद में यह लोग शांत होकर थाने से रवाना होने लगे। मगर इसके बाद ही लूणी के भला राम,महेन्द्र,सोहन सतलाना गांव का पप्पूराम सहित तीन अन्य लोग आए व आते ही नारेबाजी करते हुए थाना के मुख्य द्वार पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया एवं थाना के अन्दर घुसने का प्रयास करने लग।

तब थाने में मौजूद स्टाफ द्वारा उन्हें समझाइश करवाने का प्रयास किया गया। मगर इन लोगों द्वारा भीड़ को उग्र करने का प्रयास कर थाना के अन्दर घुसने लगे और स्टाफ से मारपीट करने पर उतारू हो गए। इन लोगों ने पुलिस में भय पैदा करने के साथ भीड़ को उकसा दिया। राजकार्य में बाधा डाली। मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।