675 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,151का फोटो मिलान

पुलिस का अभियान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।675 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,151का फोटो मिलान। पुलिस आयुक्तालय में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग एवं एमवी एक्ट में कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने सांयकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त में 675 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग किए जाने के साथ 151 लोगों का फोटो मिलान किया गया।

इसे भी पढ़ें – नशामुक्ति पर पुलिस की मुहिम सेमिनार से किया जागरूक

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस आयुक्तालय में 35 संदिग्ध लोगों का पर्चा बी भरा गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर 18 बंपर लगे वाहनों,03 बिना नंबरी वाहनों,09 काला शीशा लगे वाहनों, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले 06 चालकों का एमवी एक्ट में चालान बनाया गया।