स्कूटी सवार के पास मिली 84 ग्राम चरस और 20 ग्राम गांजा
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।स्कूटी सवार के पास मिली 84 ग्राम चरस और 20 ग्राम गांजा। भगत की कोठी पुलिस ने नाकाबंदी में एक स्कूटी सवार को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से चरस और गांजा बरामद हुआ। युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मादक पदार्थ के संबंध में अब पूछताछ चल रही है।
इसे भी पढ़ें – पटरियां पार करते षोडसी आई ट्रेन की चपेट में,मौत
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि पुलिस की तरफ से मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए भगत की कोठी विस्तार योजना के पास में नाकाबंदी की गई। सांयकालीन व रात्रिकालीन गश्त में एक संदिग्ध युवक स्कूटी सवार को रोका गया।
उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में 84 ग्राम चरस एवं 20 ग्राम गांजा मिला। इस पर आरोपी युवक 4 क-31 मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी राजेश यादव पुत्र किशनाराम यादव को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम जांच शास्त्रीनगर थानाधिकारी द्वारा की जा रही है।