हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस की रेड 670 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस की रेड 670 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद,आरोपी गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने मुखबिरी सूचना पर हिस्ट्रीशीटर के मकान में रेड दी। जहां से 670 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। आरेापी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – चोरी की बैटरियां बेचने निकले दो गिरफ्तार, मोबाइल टॉवर की 23 बैटरी बरामद

थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि शहर में युवाओ में नशे के प्रति बढती प्रवृति की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह केे आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव,एडीसीपी विरेंद्र सिंह, एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार के निर्देशन में जाजीवाल विश्रोईयान गांव में हिस्ट्रीशीटर भागीरथ पुत्र किरताराम विश्रोई के घर पर रेड दी गई। तब उसके पास से 670 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया।