चैन्नई के व्यापारी को इंस्टाग्राम से फांस कर जोधपुर बुलाकर बंधक बनाकर लूटपाट
- हनी ट्रैप
- अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
- महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
- शातिर गैंग के खिलाफ पहले से ही लूटपाट,अपहरण के केस दर्ज हैं
- दस लाख की फिरौती मांगी
- दो दिन तक कार में घुमाते रहे
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। चैन्नई के व्यापारी को इंस्टाग्राम से फांस कर जोधपुर बुलाकर बंधक बनाकर लूटपाट। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग को पकड़ा है। शातिर गैंग के लोग पहले से ही बड़े आपराधिक प्रकरणों में लिप्त रहे हैं। इस बार गैंग की युवती ने चैन्नई के एक व्यापारी को इंस्टाग्राम पर फांसने के बाद उसे जोधपुर बुलाकर बंधक बनाया और लूटपाट की। अश्लील वीडियो बनाने के साथ उससे ब्लैकमेलिंग की गई।
इसे भी पढ़ें – पूर्व विधायक स्व.भंसाली की जयंती पर हुए शिलान्यास व उद्घाटन
मामला विवेक विहार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गैंग में शामिल महिला सहित चार लोगों को पकड़ा है। आरोपी स्थानीय है और बड़े रैकेट को चला रहे थे। दोपहर तक पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी रहा। आरोपियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर दो दिन तक जोधपुर में कार में घुमाते रहे। उसके परिवार के लोगों से दस लाख की फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने बताया कि चैन्नई के एक व्यापारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी मित्रता जोधपुर की एक महिला से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। फिर दोस्ती बढऩे के साथ महिला ने खुद को विधवा बताते हुए जरूरतें बताई थी। वह धीरे-धीरे व्यापारी को अपने जाल में फंसाती रही। व्यापारी से पैसे बटोरने शुरू कर दिए।
महिला ने अपने पति नहीं होने की बात कहते हुए उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए। फिर महिला ने अपने साथियों संग मिलकर व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाने की योजना बनाई। उसने व्यापारी को जोधपुर बुलाया और विवेक विहार स्थित एक फ्लैट पर लेकर गई। जहां पर पहले से ही महिला के कुछ साथी मौजूद थे, जिन्होंने व्यापारी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और अश्लील वीडियो भी बनाया। फिर ब्लैकमेलिंग करते हुए लाखों का ट्रांजेक्शन भी कर डाला।
पीडि़त चैन्नई व्यापारी ने मामले में विवेक विहार थाने में इसकी रिपोर्ट दी। हरकत में आई पुलिस ने महिला और उसके साथियों को पकडऩे के लिए टीमों को लगाया। महिला और उसके तीन साथियों को पकड़ा गया है। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।
महिला से दुखी होकर पति ने किया था सुसाइड
यह भी जानकारी मिली कि महिला से दुखी होकर उसके पति ने सुसाइड किया था। जिसके बाद वह अपने साथियों संग हनी ट्रैप जैसे जाल बुनने लगी। सोशल मीडिया पर पैसे वालों से दोस्ती के बाद वह उन्हें जाल में फंसाने लगी। महिला शातिर अपराधी बताई गई है।
गैंग के खिलाफ पहले से ही आपराधिक प्रकरण
अब तक की जांच में सामने आया कि पकड़ी गैंग के खिलाफ पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें लूट,अपहरण,हत्या जैसे संगीन मामले है। गैंग बड़ी शातिर है। फिलहाल पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है,और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।
डीसीपी के सुपरविजन में टीम की कार्रवाई
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज के सुपर विजन में लगी टीम में एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज,एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित, विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव शामिल थे। स्पेशल और साइबर टीम को भी गैंग के खुलासेे में लगाया गया।
वारदात में प्रयुक्त चाकू और क्रेटा कार जब्त
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि आरोपियों से 98 हजार रुपये नकद एवं घटना में डराने व धमकाने के लिए प्रयुक्त धारदार चाकू एवं क्रेटा कार बरामद की गई है। परिवादी को 02 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर कार में घुमाते रहे एवं परिजनों से फिरौती मांगते रहे।
आरोपियों का 007 गैंग से संबंध
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि चारों आरोपी आले दर्जे के बदमाश हैं,जिनका 007 गैंग से संबंध है। चाकु की नोक व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
प्रहलाद उर्फ पीपी फिरौती के केस में जेल से छूटा था
एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी प्रहलाद उर्फ पीपी ने 1 करोड़ फिरोती के मामले में हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था, जिसने जेल से बाहर आते ही इस वारदात को अंजाम दिया।
उसके खिलाफ हत्या का प्रयास,लूट, डकैती,अपहरण,फिरौती व एनडी पीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के 14 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी सुभाष विश्नोई के विरूद्ध भी हत्या का प्रयास,लूट डकैती,ठगी के कई प्रकरण दर्ज हैं। जबकि आरोपी प्रवीण नाथ भी शातिर नकबजन रहा है जिसके पूर्व में 6 मामले दर्ज हैं। महिला आला दर्जे की बदमाश है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि घटना में खेतासर ओसियां के प्रहलाद उर्फ पीपी पुत्र मांगीलाल विश्रोई,नोखड़ा भाटियान सुभाषचंद्र पुत्र जगदीश विश्रोई, गठिया गोटन नागौर हाल एच सेक्टर कुड़ी भगतासनी के प्रवीणनाथ उर्फ योगी पुत्र संतोष नाथ एवं ब्यावर की महिला लीला को पकड़ा गया है।
प्रहलाद उर्फ पीपी का संबंध 007 गैंग से संबंध
आरोपी प्रहलाद उर्फ पीपी का मांगीलाल नोखड़ा एवं राजू मांजू गैंग 007 से संबंध रहा है। बीकानेर में हत्या एवं गुजरात में एक करोड़ की फिरौती के केस में जेल में था,वह अभी हाल ही जेल से बाहर आया था।
नौ हजार रूपए,आभूषण लूटने के साथ दो लाख खाते कराए ट्रांसफर
आरोपियों द्वारा पीडि़त व्यापारी से नौ हजार की नगदी लूटने के साथ उसकी सोने की अंगूठी,कान की दो बाली के साथ उसके क्रेडिट-डेबिट कार्ड से दो लाख रुपयों का ट्रांजेक्शन भी कर लिया।
बापर्दा गिरफ्तार किया गया
महिला सहित उसकी गैंग के तीनों साथियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के बाद शिनाख्त परेड कराई जाएगी,फिर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाएगा।