सूने मकान से 1.50 लाख की नगदी और आभूषण ले गए

नकबजन ऑटो रिक्शा में आए

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।सूने मकान से 1.50 लाख की नगदी और आभूषण ले गए। शहर के माता का थान स्थित अन्ना सागर क्षेत्र में 7 फरवरी को एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 1.50 लाख की नगदी के साथ जेवरात,दस्तावेज इत्यादि चोरी कर ले गए। नकबजन एक ऑटो में सवार होकर आए थे। पीडि़त ने माता का थान पुलिस थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़ें – अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार की मौत

माता का थान पुलिस ने बताया कि अन्ना सागर निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र विजयसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह 7 फरवरी को मजदूरी के लिए जालोर गया था। 10 फरवरी को लौटा तो ताले टूटे मिले।

अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी का तोडक़र अंदर से संदूक निकाला और फिर उसमें रखे 1.50 लाख रुपए,घर का पट्टा, सोने की चेन,कड़ा,चांदी की चार अंगुठियां,उसके आधार,पेन कार्ड इत्यादि दस्तावेज ले गए। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज मेें नकबजन ऑटो में आते दिखाई दिए। पुलिस अब ऑटो की पहचान के साथ नकबजनों की तलाश में जुटी है।

सैनेट्री की दुकान में लगाई सैंध 
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर के डेगाना हाल सेक्टर 8 निवासी भीखाराम पुत्र जीवनराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक सैनेट्री की दुकान सेक्टर 8 में है। जहां 14-15 फरवरी की रात को चोरों ने शटर के ताले तोडक़र प्रवेश किया और सैनेट्री का सामान चोरी कर ले गए।