डिस्कॉम से सेवानिवृत एक्सइएन को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने खाते में डलवाए 60 लाख

  • पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर कुछ रुपए करवाए होल्ड
  • पीडि़त ने बुधवार को दी पुलिस में रिपोर्ट

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। डिस्कॉम से सेवानिवृत एक्सइएन को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने खाते में डलवाए 60 लाख।जोधपुर डिस्कॉम से सेवानिवृत एक्सइएन को शातिरों ने फ्रॉड केस में डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपए की ठगी कर ली। घर में अकेले रहने वाले वृद्ध एक्सइएन ने कल किसी परिजन के आने पर घटनाक्रम बताया और पुलिस की शरण में पहुंचे।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान टूरिज़्म के लिए केंद्र से 2856.62 करोड़ स्वीकृत

इस बारे में सरदादारपुरा पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है। मामला सामने के आने के बाद पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर कुछ रुपए होल्ड भी करवाया है। थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि सरदारपुरा नेहरू पार्क क्षेत्र में रहने वाले आरएसइबी से सेवानिवृत एक्सइएन अजीत राज पुत्र दूलेराज भंडारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इनके अनुसार उनकी आयु 85 साल है। वे यहां पर जोधपुर में अकेले रहते हैं और परिवार के सदस्य बेटा बहू इत्यादि ब्यावर दिल्ली में रहते हैं। 2 फरवरी को उनके मोबाइल पर किसी शख्स ने वाट्सएप कॉल कर उन्हें जानकारी दी कि उनके खिलाफ फ्रॉड का केस है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। इसके बाद फिर उसी नंबर से कॉल आता है कि वह एक पुलिस अधिकारी बोल रहा है और खातों में जमा रुपए की जानकारी जुटाने की बात कहता है।

3 से 10 फरवरी तक शातिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखते हैं वे उन्हें बताए अनुसार खातों में रुपए ट्रांसफर करने को कहते है। अजीत राज द्वारा आरजीटीएस के माध्यम से उनके खातों में अलग अलग किश्तों में 60 लाख रुपए डाल देते हैं। गुरूवार को परिवार का सदस्य जब उनसे मिलने आता है तो वे उन्हें इस बारे में बताते हैं। तब उनके साथ हुए फ्रॉड का पता लगता है। इस पर अजीतराज सरदारपुरा थाने पहुंचे और शातिरों के खिलाफ 60 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज करवाया।

थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि मामला सामने आने के बाद तुरंत बैंकों से संपर्क किया गया। जिन खातों में रुपए भेजे गए वहां से कुछ रुपयों को होल्ड भी करवाया गया है। इसमें एक बड़ी चेन जुड़ी है,उसका पता लगाने के लिए अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026