हर्षोल्लास से मनाई माघ जयंती
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। हर्षोल्लास से मनाई माघ जयंती। महाकाव्य शिशुपाल वध के रचयिता श्रीमाली ब्राह्मण दानवीर महाकवि माघ की जयंती चांदपोल स्थित ब्राह्मण समाज भवन चांदपोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इसे भी पढ़ें – राष्ट्र कवि आढ़ा की रचनाओं से जीवन्त हैं महापुरुषों के चरित्र- लखावत
समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने महाकवि माघ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माघ का जन्म राजस्थान के भीनमाल में राजा वर्मलात के मंत्री सुप्रसिद्ध ब्राण सुप्रभदेव के पुत्र कुमुद पंडित दत्तक की धर्मपत्नी ब्रागर्भ से माघ पूर्णिमा के दिन हुआ। वे प्रकृति के दृश्यों का वर्णन करने में दक्ष थे।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने बताया कि महाकवि माघ ने शिशुपालवधम नामक महाकाव्य लिखा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव जोशी, संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश बोहरा,राजकुमार बोहरा,रवि दवे,प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे,नरेंद्र त्रिवेदी, कृष्णावतार दवे,भानु प्रताप बोहरा सहित अनेक प्रबुद्धजन ने महाकवि माघ के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।