राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित-पटेल
- नगरपालिका कुड़ी के नवीन सभागार भवन का लोकार्पण
- बजट बैठक संपन्न
- मंत्री जोगाराम पटेल ने किया लोकार्पण
- 31.21करोड़ रुपये से विकास कार्यों को मिलेगी गति
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित-पटेल। नगरपालिका कुड़ी भगतासनी के नवीन सभागार भवन का सोमवार को लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट बैठक में भाग लेते हुए नगर पालिका क्षेत्र में समग्र विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की।
कुड़ी को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करने का लक्ष्य
पटेल ने कहा कि कुड़ी को एक आदर्श नगर पालिका के रूप में विकसित करना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए समेकित प्रयास किए जाएंगे,जिससे स्थानीय नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकें।
विकास कार्यों को मिलेगा नया आयाम
पटेल ने बताया कि नगर पालिका के लिए 31.21 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है,जिससे क्षेत्र में व्यापक विकास कार्यों को गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने के बाद से क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और आगामी समय में भी समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
विधिक कार्य मंत्री ने कहा कि पहले नागरिकों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए एसडीओ कार्यालय तक जाना पड़ता था लेकिन अब नगरपालिका क्षेत्र में ही समस्त कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इससे लोगों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल एवं सुगम बनाया जाएगा।
नगर पालिका क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगी हमारी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि नागरिकों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही सड़क तंत्र के सुधार,पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत ढांचों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
निष्पक्षता और पारदर्शिता से बढ़ेगी नगर पालिका की आमदनी
उन्होंने पार्षदों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरपालिका की आय को बढ़ाने के लिए सभी कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। भू-आवंटन एवं वित्तीय स्वीकृति संबंधी विषयों को शीघ्रता से निष्पादित किया जाए, ताकि विकास कार्यों को नया आयाम मिल सके।
नए विकास कार्यों पर विशेष जोर
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगरपालिका क्षेत्र में मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधाओं को विकसित किया जाएगा,जिससे बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या कम होगी। इसके अलावा,अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की योजना को भी स्वीकृति दी गई,जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
नगरपालिका क्षेत्र में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जाएगा ताकि सुरक्षा और स्वच्छता दोनों में सुधार किया जा सके। डिजिटलाइजेशन के माध्यम से नागरिक सेवाओं को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया जाएगा जिससे जनता को ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़िए – नारनाडी सरपंच के भाई की सड़क हादसे में मौत
विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से मांगे सुझाव
बजट बैठक के दौरान मंत्री पटेल ने नगरपालिका क्षेत्र के पार्षदों से विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे। इस दौरान पार्षदों ने सफाई, सड़क,बिजली,पानी आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रलाल खावा,उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा, अधिशाषी अधिकारी विक्रम सिंह चारण सहित पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित थे। संचालन नगरपालिका प्रशासन द्वारा किया गया।