ट्रक चालक तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जोधपुर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम में झारखंड से राजस्थान लाए जा रहे 25 किलो से ज्यादा अफीम का दूध बरामद कर एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई दौसा एनएच 21 पर कलई बस स्टेण्ड के नजदीक की। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। यह अफीम का दूध पाली जिले में सप्लाई किया जाना था।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि झारखंड से राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी होने की जानकारी मुखबिरी से मिली। इस पर जोधपुर की एक टीम ने दौसा एनएच 21 पर नाकाबंदी करवाई। तब कलई बस स्टेण्ड के पास में एक ट्रक टाटा को रूकवा कर तलाशी ली गई।
गाड़ी की तलाशी में 25 किलो 560 ग्राम अफीम का दूध बैगों में मिला। इस पर ट्रक चालक बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत उमरलाई निवासी रमेश कुमार पुत्र कालूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम का दूध राजस्थान के जोधपुर और पाली जिले में सप्लाई किया जाना था। झारखंड से आने वाले मादक पदार्थ राजस्थान में सप्लाई हो रहे है। इन पर नकेल कसी जा रही है।