हवन पूजन के साथ श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित
- कनौजिया विकास समिति का आयोजन
- बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- महिलाओं ने गाए श्याम बाबा के भजन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। हवन पूजन के साथ श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित। खाटू वाले श्याम बाबा का पर्चा जोधपुर में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी बीच श्याम भक्ति को समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से जोधपुर के विभिन्न मंदिरों और संस्थाओं को विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद निःशुल्क भेंट की गई श्याम बाबा की मूर्तियों को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ स्थापित किए जाने की कड़ी में जोधपुर के रिक्तिया भेरूजी चौराहे के पास देवी मंदिर में मंत्रोच्चार व हवन के साथ श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई।
वरिष्ठ समाजसेवी सुनील तलवार के सानिध्य में भजन कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़िएगा – पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट की साधारण सभा संपन्न
कनौजिया समाज विकास समिति के अध्यक्ष दीपक कनौजिया की देखरेख में आयोजित हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सचिव दुलीचंद कनौजिया और भगत की कोठी युवा मंडल के अध्यक्ष भागचंद ने अपनी टीम के साथ हजारों श्रद्धालुओं को इस आयोजन का पुण्य लाभ के लिए मंदिर में व्यापक व्यवस्था की गई। हवन के बाद भजन और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजेंद्र कन्नौजिया,सूरज नारायण,राकेश कुमार, संजय कुमार,नरेश कन्नौजिया रोशन लाल,सनी कन्नौजिया,आशीष कुमार, आयुष कुमार,रूपलाल, ज्वालाप्रसाद, लालमन गणेश कुमार ने आयोजन की जिम्मेवारियां संभाली।
कनौजिया समाज विकास समिति के सचिव दुलीचंद कनौजिया ने बताया कि 19 जनवरी को जोधपुर के गीता भवन में श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से अलग-अलग मंदिरों और संस्थानों में स्थापित करने के लिए पूजा पाठ कर कर श्याम बाबा की मूर्तियां दी गई थी,उसी के तहत एक मूर्ति को यहां स्थापित किया गया। देवी मंदिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां व शिव परिवार में श्याम बाबा के आने पर खुशी जाहिर की।