प्रोपर्टी विवाद में रिश्तेदारों पर सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप

  • रेजीडेंट डॉक्टर के सुसाइड का मामला
  • कोर्ट से मिले इस्तगासे पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।प्रोपर्टी विवाद में रिश्तेदारों पर सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप। शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. तरूण कुमार के सुसाइड करने के प्रकरण में अब उनके रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगा है। मृतक के भाई ने रिश्तेदारों पर प्रोपर्टी विवाद के चलते आत्महत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के मार्फत रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – दंपत्ति विवाद में देर रात पति ने किया पत्नी का मर्डर

मामले में एयरपोर्ट थाना पुलिस जांच कर रही है। डॉक्टर ने गत साल विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड किया था।मामले में मूलत: जालोर जिले के भीनमाल लखारों का चौहटा वार्ड संख्या चार निवासी नरपत राज परमार पुत्र स्व.भंवर लाल परमार ने रिपोर्ट दी है। इसमें रेनू परमार पत्नी स्व.जगदीश परमार,निवासी गोकुलधाम सोसाईटी,सेक्टर 8. कुड़ी भगतासनी हॉउसिंग बोर्ड, कुलदीप गहलोत पुत्र छोटूराम गहलोत,निवासी बासनी,जेठमल पुत्र कपूरचंद,निवासी लखारों का चौहटा, मस्जिद रोड,भीनमाल और प्रकाश बालोत पुत्र किशन लाल बालोत, निवासी रामदेव कॉलोनी गुन्दरिया, भीनमाल जालोर को नामजद किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार परिवादी के 2 भाई थे। मृतक डॉ.तरूण कुमार व एवं स्व.जगदीश परमार। परिवादी के भाई जगदीश की मृत्यु 23 जुलाई 2024 को हो गई थी। रेनु परमार परिवादी के भाई स्व. जगदीश की पत्नी है। जबकि कुलदीप गहलोत पत्नी का भाई है। जेठमल और प्रकाश मित्र है।

रिपोर्ट में इन लोगों पर पैतृक संपत्ति हड़पने की नीयत का आरोप लगाया है जिस कारण से डॉक्टर तरूण ने विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड किया था। डॉक्टर तरूण एसएन मेडिकल कॉलेज में पीएसएस विभाग में सीनियर रेजिडेन्ट के पद पर कार्यरत थे तथा अपनी पत्नी अंजू निर्वाण एवं 2 बच्चों के साथ क्वाटर संख्या 249/3.डिफेन्स लैब में रहते थे।

संपत्ति विवाद के चलते उन्हें प्रताडि़त किया जाता था। संपत्ति के लिए नाजायज दबाव बनाया जाता था तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकीयां दी जाती थी। इन लोगों ने मिलकर डॉक्टर तरूण के खिलाफ एक रिपोर्ट भी भीनमाल में दर्ज कराई थी। मामला हाईकोर्ट तक जाने पर उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगाई थी,डॉक्टर तरूण काफी अवसाद में आ गए थे। जिसके बाद 3 मई 2024 की रात्रि को विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे तरूण कुमार का स्वास्थ्य एकदम बिगड़ गया एवं उल्टियां होनी शुरू हो गई।

तरूण कुमार की ऐसी गंभीर स्थिति को देखकर पत्नी अंजू निर्वाण के द्वारा पूछे जाने पर तरूण कुमार ने बताया कि उसके द्वारा गलत दवाई का सेवन कर लिया गया है जिस पर तरूण कुमार की पत्नी एवं तरूण कुमार के दोस्त कालूराम भाटी पुत्र रामेश्वर लाल भाटी के द्वारा तरूण कुमार को उपचार के लिए मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल ले जाया गया।

अस्पताल ले जाते समय भी मृतक तरूण कुमार द्वारा बार बार अभियुक्तगणों का नाम लेते हुए यही कथन किया जाता रहा कि अभियुक्तों द्वारा उसे बहुत ज्यादा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया है। 4 मई 24 को डॉक्टर तरूण की मृत्यु हो गई।