दंपत्ति विवाद में देर रात पति ने किया पत्नी का मर्डर

  • रक्त रंजित हालत में मिला शव
  • सुबह कराया शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
  • लोहे के पाइप और बर्तनों से सिर फोड़ा
  • मौके पर ही मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दंपत्ति विवाद में देर रात पति ने किया पत्नी का मर्डर। शहर के माता का थान स्थित कीर्ति नगर हुडकों क्वार्टर इलाके में दंपत्ति में हुए विवाद के बाद झगड़ा हो गया। गुस्साए पति ने पत्नी के सिर पर किसी वस्तुु से हमला कर दिया और हत्या कर डाली। बाद में पुलिस को देर रात इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद पति को डिटेन किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया चुनाव हारे,भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर

वक्त घटना घर में दंपत्ति ही मौजूद थे,बच्चे अपने ननिहाल में थे। पुलिस ने आज सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। डिटेन किए गए पति से पूछताछ चल रही है। एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि माता का थान स्थित कीर्ति नगर हुडकों क्वार्टर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के हत्या के बाद फरार हुआ है। इस पर थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे।

एसीपी नगेंद्र कुमार के अनुसार मृतका मोनिता उर्फ हिना की हत्या उसके पति गौतम कलाल द्वारा करना प्रथम दृष्टया पता लगा। हिना का रक्तरंजित शव घर मेें रसेाई में पड़ा था। घर छोटा ही है। यह भी बात सामने आयी कि पति पत्नी के बीच विवाद चला आ रहा था। मगर दोनों साथ ही रह रहे थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं जो अपने ननिहाल गए हुए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के साथ एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया और साक्ष्य कलेक्ट किए। एसीपी नगेंद्र कुमार ने बताया कि शव का आज एमजीएच में मेडिकल बोर्ड गठित करवा पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजन की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई है। अग्रिम पड़ताल जारी है।

भाई का आरोप दहेज के लिए हत्या 
इधर मृतका मोनिता उर्फ हिना के भाई रावत बिल्डिंग के सामने नागौरी गेट निवासी विजय कुमार खटिक पुत्र मुरलीधर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन मोनिता उर्फ हिना की शादी गौतम पुत्र सुरेश नागौरा के साथ हुई थी। मगर शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए तंग और परेशान किया जाता रहा। समझाइश कर मामला भी शांत कराया गया था। उसकी बहन की तरफ से महिला थाना पूर्व में दहेज प्रताडऩा का केस भी दर्ज करवाया गया था, मगर उसके बहनोई गौतम नागौरा, ससुर सुरेश,सास मंजू,देवर सचिन आदि ने बाद में राजीनामा करवा साथ रखा था।

शुक्रवार की रात को उसकी बहन को सोची समझी साजिश के तहत उसके पति गौतम,सचिन एवं पंकज ने मिलकर बुरी तरह लोहे के पाइप और घर के बर्तनों से सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसका बहनोई कार और मकान बेटों के नाम करवाने की मांग करते थे।

मोनिता उर्फ हिना रसोई में औंधे मुंह गिरी थी 
मौका ए हालात से प्रतीत हुआ कि मृतका मोनिता उर्फ हिना के सिर से खून रिस रहा था और वह औंधे मुंह रसोईघर में पड़ी थी,संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पूरा घर खून से सना हुआ था। पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के बाद घर को सीलबंद किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026