जोधपुर,भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला जोधपुर द्वारा छतीसगढ सुकमा नक्सली हमले में शहीद 23 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को शहीद स्मारक पर श्रदांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूरित नेत्रों से वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
जोधपुर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, भाजयुमो जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष महेंद्र तंवर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में श्रदांजलि अर्पित की। दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की भी प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में पार्टी के मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, माधो सिंह,राकेश बागरेचा, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश लोढ़ा, पार्षद राम स्वरूप प्रजापति, प्रदीप बेनिवाल, अनिल गट्टाणी, धनश्याम भाटी, अजय सिंह मेड़तिया, मोहित ओझा, दीपक माथुर, रविन्द्र परिहार, अनिल प्रजापति, युवा भाजपा राजस्थान के भवन-निर्माण समिति के सदस्य कपिल सिसोदिया, पूर्व प्रवक्ता अनिल वैष्णव, धीरेश व्यास, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हेमेंद्र गौड, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप जांगिड, सुरज सुथार, चंद्रेश राज लोढ़ा, विजय सिंह भाटी, संजय पंवार, आदित्य शर्मा, अनिल राजपुरोहित, लोकेश वैष्णव, योगेश बिस्सा कुणाल परिहार सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।