भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा जनप्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी, मण्डल,मोर्चा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनका पार्टी का दुपट्टा पहना कर पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें –चोखा में राजकीय विद्यालय भवन का लोकार्पण

भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस मौके पर राजेंद्र पालीवाल,मेघराज लोहिया,नरेंद्र कछवाहा, महापौर वनिता सेठ,लक्ष्मी नारायण सोलंकी,मनीष पुरोहित, आदित्य गहलोत,शोभित राठी,आयुष चौहान, घनश्याम वैष्णव,भैरू दास वैष्णव, हेमंत जानयानी,पंकज भाटी,सुरेश मेघवाल,अमित सिघाटिया,हरि सिंह पवार,विकास सर्मया,रणजीत जाणी,लक्ष्मण भाटी,उमेश पलिया,अरविंद पुरोहित,पूजा सुराणा,घनश्याम भाटी, अनिल प्रजापत, फतेह राज माकड़,संजय जाणी,समर सिंह भाटी, दीपक माथुर,नरेंद्र फितानी,तरुण गुलेच्छा,हनुमत सिंह पवार, ललित पारवानी,प्रतीक व्यास वह अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष मदन मदन राठौड़ एयरपोर्ट से पाली रवाना हो गए,वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि जयपुर प्रस्थान करेंगे।