गणतंत्र दिवस पर आयुधि केयर फाउंडेशन का स्वच्छता संकल्प अभियान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। गणतंत्र दिवस पर आयुधि केयर फाउंडेशन का स्वच्छता संकल्प अभियान। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुधि केयर फाउंडेशन ने जोधपुर के ऐतिहासिक घंटाघर क्षेत्र में विशेष “स्वच्छता संकल्प अभियान” का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर में समारोह पूर्वक मना 76 वां गणतंत्र दिवस

इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और शहर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखना था। इस वर्ष की थीम”स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी, विरासत हमारी पहचान”थी।

सुबह 8 से 10 बजे तक चले इस अभियान में आयुधि केयर फाउंडेशन के सदस्यों,एनसीसी 3 राज बटालियन के कैडेट्स, स्थानीय निवासियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने घंटाघर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझाया गया।

कार्यक्रम में आयुधि केयर फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.इला शर्मा, जो नगर निगम जोधपुर की ब्रांड एंबेसडर भी हैं,ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। एक साफ-सुथरा शहर न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है।

अभियान में एनसीसी 3 राज बटालियन के कैडेट्स ने भी अपना योगदान देकर इसे और अधिक प्रभावी बनाया। फाउंडेशन ने इस नेक कार्य में समर्थन देने के लिए विशेष रूप से कर्नल नवदीप सिंह बेदी,कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी 3 राज का आभार व्यक्त किया।

इस अभियान में फाउंडेशन को नोवोटल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने सफाई किट ग्लव्स, फेस मास्क और गार्बेज बैग प्रदान किए,जिससे स्वयंसेवकों को अभियान के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिली। आयुधि केयर फाउंडेशन ने नोवोटल के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

अभियान को नगर निगम जोधपुर का भी समर्थन मिला। निगम के अधिकारियों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए नागरिकों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और इसे अपनी आदत का हिस्सा बनाने की अपील की।

आयुधि केयर फाउंडेशन जोधपुर स्थित एक प्रमुख सामाजिक संगठन है जो शिक्षा,महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है। फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और हर व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.इला शर्मा ने आयुधि को एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित किया है जो समाज की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन फाउंडेशन के व्यापक उद्देश्य का हिस्सा हैं,जो समाज में जागरूकता फैलाने और सामूहिक जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए किए जाते हैं।

गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसर पर फाउंडेशन का यह अभियान न केवल स्वच्छता और विरासत संरक्षण को बढ़ावा देने का एक प्रयास था,बल्कि समाज को एकजुट होकर इन मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा भी दी।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026