डॉ.अरविन्द माथुर को एपिकॉन का मास्टर टीचर एवार्ड
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। डॉ.अरविन्द माथुर को एपिकॉन का मास्टर टीचर एवार्ड। द एसोसिएशन ऑफ फिज़िशियन्स ऑफ इण्डिया की एकेडेमिक विन्ग इण्डियन कॉलेज ऑफ फ़िज़िशियन्स द्वारा, जोधपुर के प्रसिद्ध व लोकप्रिय डॉ.अरविन्द माथुर को मास्टर टीचर अवार्ड -2024 से सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़िए – पुलिस सुरक्षा विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य के खाते से 99 हजार पार
कलकत्ता में 23 से 26 जनवरी तक चल रही एपिकॉन-2025 में डॉ. अरविन्द माथुर द्वारा,मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में,उनके अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देते हुए,सराहना-प्रशंसा की गई। उन्होंने कॉन्फ़्रेंस में वृद्धजनों की देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25 जनवरी को हुई विशेष चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।
डॉ.अरविन्द माथुर जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं। आप संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा मान्यता प्राप्त केयरगिवर आशा सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष हैं।