चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुई चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
- आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरियों के प्रकरण है दर्ज
- माल बरामदगी के प्रयास
- बाइक बरामद
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुई चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने श्रीराम नगर में 12 जनवरी को एक मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को पकड़ा है।
इसे भी देखें – जिला पूर्व में करोड़ों के मादक पदार्थों का निस्तारण
आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। चोरी की वारदात के खुलासे में पुलिस अब माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है। अभियुक्तों से पड़ताल जारी है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है।
थाना प्रभारी एवं एसआई मेहराज ने बताया कि 17 जनवरी को महावीर पुरम चौहाबो निवासी काजल रायसिघानी पुत्री सुनिल रायसिघानी ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार उसकी माताजी श्रीराम नगर चौहबोर्ड मे रहती है। जो 12 जनवरी को अपने पुत्र से मिलने आहोर गयी हुई थी। 13 को पडौसी का फोन आया और बताया कि आपके मकान के ताले टूटे हुऐ हैं।
अज्ञात चोर घर से 3 लाख रुपए, 8000 के पुराने सिक्के,8 चांदी के सिक्के,4 सोने की चूडिय़ां,3अंगूठी, 2 चेन,1 लॉकेट ले गए। पुलिस की टीम ने अथक परिश्रम के बाद दो शातिर नकबजनों कुत्तों का बाड़ा सूरसागर निवासी अर्जुन उर्फ पंचुड़ी पुत्र सुदेश वाल्मिकी एवं बोंबे होटल के पीछे देवासी खेत बड़ली निवासी कानाराम उर्फ कानिया उर्फ कन्हैया पुत्र भंवरलाल भील को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से शहर मे हुई नकबजनी एवं चोरी की अन्य वारदात खुलने की संभावना है।
दिन में करते रैकी,रात को चोरियां
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों द्वारा दिन के समय में चोरी की मोटर साईकिल लेकर कॉलोनियो मे घूमते है किसी भी मकान के बाहर से ताला लगा होने को चिन्हित करते तथा रात्रि के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर चिन्हित बंद मकानों के ताला तोडक़र नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी गए माल से नशा खरीदने के साथ मौज करते थे।
पुलिस की टीम
पुलिस की टीम में एएसआई भीम सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र,रामाराम, पुरूषोत्तम,राकेश,सुरेंद्र एवं पूनमचंद के साथ साइबर सैल के हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी शामिल थे।
