केंद्रीय मंत्री शेखावत आज जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। केंद्रीय मंत्री शेखावत आज जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यहां हैंडीक्राफ्ट एक्सपो- 2025 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री व कई दिग्गज नेता आज जोधपुर में
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। एक्सपो में भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत और विविधता प्रदर्शित की जाएगी।
जेएनवीयू में आज आयोजित हो रहे अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह में भी शेखावत भाग लेंगे। आज अपराह्न 3.30 बजे जेएनवीयू के केन्द्रीय कार्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम।
जेएनवीयू कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो. सुशीला शक्तावत होंगी विशिष्ठ अतिथि।