विधायक जोशी ने किया 25 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क का शिलान्यास

  • श्रीराम नगर में सीसी सड़क का सपना हुआ साकार
  • सुगम होगा सफर और विकास की बढ़ेगी रफ्तार
  • सूरसागर विधायक कोटे से बनायी जा रही सीसी रोड

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। विधायक जोशी ने किया 25 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क का शिलान्यास। सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने विधायक कोष से श्रीराम नगर क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण मंदिर से श्रीराम मंदिर तक 25 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क का शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को समर्पित किया।

इसे भी पढ़ें – हैंडीक्राफ्ट एक्सपो आर्टेफैक्ट्स जोधपुर आज से

इस दौरान सूरसागर विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से मैं शहर के व्यस्त क्षेत्रों में आमजन के सुगम आवागमन और सहूलियत के लिए निरंतर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हूं।

सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के विकास के क्रम में सूरसागर रोड से वाया आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से गुरों के तालाब वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया गया। इस दौरान विधायक जोशी ने जेसीबी का तिलक कर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया गया।

इस मौके पर उपमहापौर किशन लड्ढा,पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल,पार्षद इन्द्रा राजपुरोहित, पुरुषोत्तम आचार्य,अजय जोशी, प्रताप नगर मंडल अध्यक्ष भैरूदास वैष्णव,मण्डल महामंत्री जगदीश परिहार,ओमप्रकाश मेवाड़ा,रमेश डाबी,मण्डल उपाध्यक्ष महेश दाधीच,विनोद सोलंकी,मंडल मंत्री प्रदीप प्रजापत,मुकेश गौड़, शक्ति केंद्र संयोजक लालचंद व्यास,विष्णु सरगरा,कुशल आचार्य, अमरलाल कड़ेला,धनराज सितारा,भागचन्द भील,राजेन्द्र इन्दा, प्रीतम शर्मा सहित आमजन मौजुद थे।