वाहन चोरी का सिलसिला जारी चार बाईक चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।वाहन चोरी का सिलसिला जारी चार बाईक चोरी। शहर में सक्रिय वाहन चोरों के खिलाफ चार बाईक चोरी के मुकदमे मालिकों ने संबंधित थाने में दर्ज कराए हां। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में खेतानाड़ी मंडोर निवासी असलम खान पुत्र बाबू खान ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को वह गोपाल वाटिका बद्री पैलेस क्षेत्र में आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

इसे भी  पढ़ें – युवक की संदिग्ध हालात में मौत

शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में हरिओम नगर सांगरिया निवासी घनश्याम पुत्र भींयाराम शर्मा ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को वह खेमे का कुआ क्षेत्र में आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में झालामंड निवासी रूखाराम पुत्र छगनाराम सुथार ने पुलिस को बताया कि वह कचहरी परिसर किसी काम से आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में हनुमान जी की भाकरी तेलियो का मदरसा नई सडक़ निवासी शहजाद पुत्र मोहम्मद असलम ने पुलिस को बताया कि वह रायबाहुदर मार्केट आया था जहां पर बाजार के बाहर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।