बिछाई गई विद्युत केबल और उपकरण चुराए

बालोतरा के कल्याणपुर में भी हो चुकी इसी तरह की चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।बिछाई गई विद्युत केबल और उपकरण चुराए। निकटवर्ती लूणी तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक निजी कंपनी की तरफ से ट्रांसमिशन का कार्य कर विद्युत तारों को बिछाया गया था। 12 जनवरी की रात को लाखों के तार,बिजली उपकरण चोरी किए जाने के साथ काफी नुकसान पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें – दस लाख के सोना चांदी के आभूषण व 2.5 लाख की नगदी चोरी

पता लगने पर कंपनी के प्रतिनिधि की तरफ से लूणी थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।झारखंड के बोकारो निवासी नारायण महतो पुत्र पोखी महतो की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह बोकारो की केईसी इंडस्ट्रीयल कंपनी में स्टिंग इंचार्ज है। उनकी कंपनी की तरफ से फतेहगढ़-ब्यावर तक तृतीय ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कंपनी की तरफ से लूणी में 18 नवंबर से लेकर 20 दिसम्बर 24 तक विद्युत केबिल बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया था।

12 जनवरी 25 को पता लगा कि लूणी में बिछाई गई 72/3-72/4 की लाइन से विद्युत केबिल चोरी हुई है। पता करने पर मालूम हुआ कि अज्ञात चोर कंडक्टर वायर 1496 मीटर के साथ निलंबन हार्डवेयर 3 सेट फिटिंग,12 इंरूटर 160 केएन चोरी कर गए है। 4494 कंडक्टर वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले भी बालोतरा के कल्याणपुर इलाके में इसी तरह की चोरी की गई।