हस्तशिल्प उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को,मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

राइजिंग राजस्थान की थीम पर प्रतिदिन होंगे कई कार्यक्रम

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। हस्तशिल्प उत्सव का शुभारंभ गुरुवार को, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त,जिला प्रशासन,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे 34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का शुभारंभ गुरुवार को रामलीला मैदान में होगा।

इसे भी पढ़ें – जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर की 3 जोड़ी ट्रेनें रद्द

शाम चार बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल व उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई होंगे। राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित यह उत्सव अपने आप में अनेक खूबियां लिए हुए होगा।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा और मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार मेले में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 714 स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है।

शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि यह वर्ष सरदार पटेल वल्लभभाई पटेल का 150 वीं जयंती वर्ष है और केंद्र सरकार ने दो वर्ष तक जन्म शताब्दी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में देश को एकता और अखंड बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की तीस फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत इस मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए बीस फुट की विशेष शिव प्रतिमा भी सेंट्रल पंडाल के बाहर लगाई जा रही है। यह प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करेगी और मेले में आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सेल्फी पॉइंट भी होगा। अंडर वाटर द्वारका दिखेगी

मेले में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण अंडरवाटर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका होगी। भेंट द्वारका थीम पर 80 गुणा 170 का विशेष डोम तैयार करवाया गया है। इस डोम में भेंट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की गई और उसमे भेंट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया गया है। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव,वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

प्रतिदिन होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
मेले के दौरान 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगी और प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को मेला आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

आम जन के आकर्षण के लिए प्रति दिन शाम 7.30 से रात दस बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान महादान के संकल्प को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लॉयंस क्लब ऑफ जोधपुर ग्रेटर के सहयोग से प्रतिदिन रक्तदान कैंप आयोजित किया जाएगा। मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई है।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025