जोधपुर, हाल ही में कोरोना वायरस के पुन: बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते और कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन, पुलिस व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी चैत्री नवरात्रा के दौरान मेहरानगढ़ में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा।

मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के साथ आगामी चैत्री नवरात्रा 13 अप्रैल से 21 अप्रैल के सम्बन्ध में हुई बैठक के दौरान समीक्षा करने के पश्चात् कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एवं दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के हितों को ध्यान में रखते हुए मां चामुण्डा के दर्शनार्थ आने वाले सभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूर्णतया बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन के इसी निर्देशानुसार मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि आगामी चैत्री नवरात्रि में मेहरानगढ़ में दर्शनार्थ आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।