फैक्ट्री श्रमिक ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर, (डीडी न्यूज)फैक्ट्री श्रमिक ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान। शहर के सांगरिया स्थित महावीर नगर में किराए पर रहने वाले एक श्रमिक ने फैक्ट्री परिसर के कमरे मेें फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

इसे भी पढ़ें – डोडा पोस्त और देशी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

इस बारे में उसके मामा की तरफ से बासनी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के देसूरी स्थित नारलाई का मुराद खां पुत्र गनी खां यहां एक अलमारी फैक्ट्री में काम करता था और फैक्ट्री परिसर में एक कमरे में रहता था।

उसने फैक्ट्री परिसर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके मामा नारलाई देसूरी निवासी मोहम्मद सलीम ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।