Doordrishti News Logo

शोरूम पर मोबाइल देखने के बहाने युवक मोबाइल लेकर चंपत

पांच दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। शोरूम पर मोबाइल देखने के बहाने युवक मोबाइल लेकर चंपत। शहर के मिनर्वा सेंटर मेें एक युवक मोबाइल शोरूम पर मोबाइल खरीद के बहाने महंगा हैण्डसेट लेकर चंपत हो गया। बाद में दुकानदार को पता लगा तो उसके पीछे गया,मगर वह नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें – कार की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

इस बारे में दुकानदार की तरफ से उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान के प्रयास में जुटी है,फिलहाल उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने पांच दिन बाद दर्ज किया। घटना 31 दिसम्बर की है।

नई सडक़ स्थित चमनपुरा गली नंबर 1 मेें रहने वाले सलमान सैयद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक मोबाइल दुकान-शोरूम मिनर्वा सेंटर में है। जहां पर 31 दिसम्बर को दिन में एक युवक उसकी दुकान पर मोबाइल खरीद के बहाने आया। उसने नामी कंपनी के मोबाइल दिखाने को कहा।

इस बीच दुकानदार ध्यान बंटाकर वह एक नामी कंपनी का महंगा हैण्डसेट लेकर चलता बना। बाद में दुकानदार को पता लगने पर उसके पीछे भी गया मगर वह नहीं मिला। उदयमंदिर पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास जारी है।