Doordrishti News Logo

शालीमार एक्सप्रेस 2 से 10 जनवरी तक रद्द

जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज)शालीमार एक्सप्रेस 2 से 10 जनवरी तक रद्द।उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण जम्मूतवी- बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस आवागमन में दो से दस जनवरी के मध्य छह ट्रिप रद्द रहेगी।

इसे भी पढ़ें – नए वर्ष के स्वागत में रंग में भंग डालने वालों की खैर नहीं

जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्नेहवाल- अमृतसर रेल खंड के लाडोवाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस आवागमन में छह ट्रिप रद्द की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन 14662,जम्मूतवी- बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन जम्मूतवी से 2 से 7 जनवरी 2025 तथा ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन बाड़मेर से 5 से 10 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन का संचालन बहाल

जम्मूतवी से चलकर भगत की कोठी आने वाली ट्रेन रिस्टोर कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 29 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 19226, जम्मूतवी भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भगत की कोठी तक बहाल कर दिया गया है। ट्रेन पूर्व में फिरोजपुर-भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द की गई थी।

You missed