क्रिकेट..बॉलिंग..एक्शन..और छा गई सुशीला

पूत के पांव पालने में…..

जोधपुर,क्रिकेट..बॉलिंग..एक्शन..और छा गई सुशीला। कहते हैं ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा’? लेकिन इस कहावत को सोशल मीडिया के इस दौर ने पीछे धकेल दिया। आज कहीं भी, कुछ भी होता है,तो पूरी दुनिया को पता चल ही जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ का है। यहां की एक साधारण परिवार की पांचवीं कक्षा होनहार बालिका को क्रिकेट का खेलने की ललक ने मशहूर कर दिया।

इसे भी पढ़िएगा – नगर पालिका पीपाड़ शहर के उपचुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठित

हुआ यूं कि प्रतापगढ़ की क्रिकेटर सुशीला मीणा का क्रिकेट खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में देख कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुशीला मीणा की तारीफ कर दी। खासकर तेंदुलकर ने सुशीला मीणा की बॉलिंग की तुलना क्रिकेटर जाहिर खान से की है।

सोशल मीडिया पर शेयर राजस्थान की बेटी के वीडियो ने उसकी जिंदगी बदल दी। राजस्थान की होनहार बेटी पांचवी कक्षा की छात्रा है। बहुत ही साधारण परिवार की सुशीला मीणा को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वीडियो कॉल कर सुशीला मीणा को दी बधाई दी है। दीया कुमारी ने सुशीला मीणा को हर संभव मदद देने का भी वादा किया है।

इसी तरह मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने सुशीला को जयपुर में अच्छे क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण दिलाने की भी बात कही। सोशल मीडिया पर सुशीला का क्रिकेट खेलने का एक्शन वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसको अच्छी सुविधा दिलाने की मांग की है।