Doordrishti News Logo

एमडीएमएच में मोजेकप्लास्टी तकनीक से घुटने का सफल ईलाज

जोधपुर,एमडीएमएच में मोजेकप्लास्टी तकनीक से घुटने का सफल ईलाज। वॉन विलेब्रांड एवं थैलेसीमिया पिड़ीत रोगी की ओस्टीयोकोन्ड्रल ओटोलोगस ट्रांसफर सिस्टम (मोजेकप्लास्टी तकनीक) से छुटने का सफल ईलाज एमडीएम अस्पताल में किया गया है।

यह भी पढ़ें – प्रत्येक व्यक्ति अपना प्रकृति परीक्षण करवा कर इस अभियान को सफल बनाएं-प्रो.प्रजापति

सालावास निवासी 16 वर्षीय रीतु पुत्री हेमराराम गहलोत को दांये घुटने में 2 वर्ष से दर्द,सूजन,दांये पैर में वजन नहीं आना,चलने फिरने में असमर्थ,मरीज को जन्म से ही थैलेसीमिया रोग है तथा वॉन विलेबांड रोग है,जिसकी वजह से खून की अत्यधिक कमी रहती है। जोड़ो में रक्त स्त्राव होता रहता है तथा पिछले एक वर्ष में घुटने का दर्द लगातार बढ रहा है तथा मरीज दांया पैर जमीन पर रखकर चलने में असमर्थ थी।

मरीज का एक्स-रे तथा दांये घुटने का एमआरआई करवाने पर पता चला कि मरीज के घुटने की हड्डी तथा कार्टीलेज खराब हो रही है। मरीज हिमेंटोलोजी विभाग के डॉ गोविन्द पटेल से थैलेसीमिया तथा वॉन विलेब्रांड रोग के लिए इलाज ले रही है।

ऑपरेशन
मरीज की एमआरआई जांच तथा एक्स रे में पाया गया कि घुटने की हड्डी तथा कार्टीलेज खराब हो चुकी है तथा घुटने में लगातार रक्त स्राव हो रहा है। समस्त जांचो के पश्चात मरीज को डॉ रामाकिशन चौधरी यूनिट हैड एफ ऑर्थाेपेडिक्स में भर्ती कर ऑपरेशन के लिए प्लान किया गया।

ऑपरेशन के दौरान घुटने की खराब हड्डी तथा कार्टीलेज के हिस्से को हटा कर स्वंय मरीज के ही स्वस्थ घुटने के हिस्से को ट्रांसप्लांट किया गया। यह नवीनतम तकनीक संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है। ऑपरेशन के दौरान 6 यूनिट प्लाज्मा,2 यूनिट रक्त मरीज को दिया गया।

ऑपरेशन की टीम 
अस्थि रोग विभाग-डॉ रामाकिशन चौधरी यूनिट हैड एफ,डॉ अभिनव सिंर्ह,डॉ.कुलदीप सिंह,डॉ दुर्गाराम (एसआर), डॉ. सांवरमल, डॉ महेश ओला,डॉ विकास खट्टा निश्चेतना टीम-डॉ वंदना शर्मा,डॉ रमेश खत्री, डॉ सुरेश,डॉ नरेन्द्र,डॉ दामोदर,डॉ मनीषा,डॉ अनिरूद्ध,नर्सिंग ऑफिसर-अजन्ता विश्नोई इंचार्ज, वल्सम्मा, बीदामी,विजय,भुपेश, रामचन्द्र पालीवाल,भंवरलाल प्रजापत,पुष्पा अरोड़ा,तेजाराम, अभिषेक,अशोक सोनी,सुमन, धन्नीदेवी।

आपरेशन के सफल होने पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस. जोधा,अधीक्षक डॉ गणपत सिंह चौधरी तथा विभागाध्यक्ष डॉ.किशोर रायचंदानी ने ऑपरेशन टीम को बधायी दी है।