सूने मकान से लेपटॉप और नगदी चोरी
परिवार के लोग ऋषिकेश गए थे
जोधपुर,सूने मकान से लेपटॉप और नगदी चोरी। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 15 में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लेपटॉप और 7-8 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। परिवार के लोग तीन दिन के लिए ऋषिकेश गए हुए थे।वापिस लौटने पर ताले टूटे मिले।
इसे भी पढ़ें – 10 लाख की 337.25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। मूलत: खांडाफलसा स्थित लाडजी का कुआं हाल चौहाबो 15 सेक्टर निवासी कृष्ण पुत्र कैलाश नारायण अरोड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 13 दिसम्बर को ऋषिकेश गए थे। वापिस 16 की शाम को लौटे तब ताले टूटे मिले।
चोरों ने घर में सैंधमारी कर वहां से एक लेपटॉप और सात आठ हजार की नगदी के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।