दुष्कर्म के आरोप में दस माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,दुष्कर्म के आरोप में दस माह से फरार आरोपी गिरफ्तार।
शहर की प्रतापनगर पुलिस ने दुष्कर्म के एक प्रकरण में दस माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके जोधपुर आने की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें – बीएसएफ मुख्यालय में श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित
एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि 20 फरवरी को दुष्कर्म एवं एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें एक मुल्जिम उत्तरप्रदेश के फतेहपुर बहुआ आजाद नगर का रहने वाला इशरार उर्फ फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दिल्ली और उत्तरप्रदेश गई थी,मगर वह हाथ नहीं लगा।
अब उसके जोधपुर आने की सूचना पर पुलिस की टीम प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल गोरधनराम,कांस्टेबल परवत सिंह एवं भरत की गठित कर दस्तयाब करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया।