बीएसएफ मुख्यालय में श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित

घर-घर श्याम-हर घर श्याम अभियान का आगाज

जोधपुर,बीएसएफ मुख्यालय में श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित। खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती जा रही श्रद्धा और आस्था के चलते अधिक से अधिक श्याम भक्तों तक श्याम बाबा के दर्शन की अभिलाषा को पूरा करते हुए श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा “घर घर श्याम,हर घर श्याम के तहत जोधपुर में 100 मंदिरों में श्याम बाबा की 100 मूर्ति लगाने की पहल करते हुए सबसे पहले बीएसएफ मुख्यालय में मंत्रोच्चारण के साथ श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई है। जिसमें संत समुदाय और बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा सैकड़ों श्याम भक्त गवाह बने।

यह भी पढ़ें – शादी के सात दिन बाद लुटेरी दुल्हन गहना नगदी लेकर चंपत

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत की देखरेख में आयोजित श्याम बाबा की पहली मूर्ति के स्थापना पंडित अजय कमलेश दवे के मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति को अभिमंत्रित किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आयोजन में बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,सैनाचार्य अचलानंद गिरी,बड़ा रामद्वारा के महंत राम प्रसाद,साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा और संस्कृत अकादमी की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जया दवे, बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग (सपत्नीक) के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामस्नेही संत मदन दास भी उपस्थिति थे। बीएसएफ के जवान, श्याम भक्ति सेवा संस्थान के पदाधिकारियो और सदस्यों ने उत्साह के साथ शिरकत की।

इस अवसर पर श्याम बाबा की 100 मूर्तियां तैयार करने वाले मूर्तिकार जयशंकर चौहान और उनकी पुत्री, पूजा संपन्न करने वाले पंडित अजय कमलेश दवे,सहयोगी नरेंद्र कुमार, अजीत सिंह और पीसी झा को सम्मानित भी किया गया। सचिव राजकुमार रामचंदानी ने आभार व्यक्त किया। संस्था के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार,कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल,हेमन्त लालवानी और कृष्णा गौड़ का विशेष सहयोग रहा।

संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए शुरू किये गए “घर-घर श्याम, हर घर श्याम” अभियान की पहले चरण की शुरुआत पर अपार सहयोग से यह निश्चय हो गया कि 100 नहीं बल्कि 1100 मूर्तियां पूरे मारवाड़ में जरूर लगा पाएंगे। यह श्याम बाबा का आशीर्वाद ही है कि देश की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में श्याम बाबा की पहली मूर्ति स्थापित करने और वहां पर पहली आरती में शामिल होकर प्रसाद पाने का सुनहरा अवसर मिला है।

पहले चरण में जोधपुर शहर में 100 मूर्ति, उसके बाद जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर,जैसलमेर,जालौर,सिरोही, पाली और नागौर में प्रति जिला 100- 100 मूर्ति और उसके अलावा इन जिलों में गौशालावों के मंदिरों में भी श्याम बाबा की मूर्ति लगाने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा ने मोक्ष ग्यारस पर प्रकाश डालते हुए श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे पर्चे का जिक्र किया। कहा कि लोगों की आस्था और विश्वास से श्याम बाबा के प्रति आमजन का लगाव बढ़ रहा है। आईजीएमएल गर्ग ने श्याम भक्ति परिवार का आभार व्यक्त किया।

Related posts: