भाविप पश्चिम जरूरतमंदों को 3 हजार कंबल व ऊनी वस्त्र अर्पण करेगी

भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त

जोधपुर,भाविप पश्चिम जरूरतमंदों को 3 हजार कंबल व ऊनी वस्त्र अर्पण करेगी। भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त की ओर से आगामी 15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक अर्पण अभियान के अन्तर्गत जरुरतमंदों को 3000 कम्बल व ऊनी वस्त्र भेंट किए जायेंगे।

इसे भी पढ़ें – लिंक रैक में देरी के कारण भगत की कोठी-जैसलमेर ट्रेन देरी से चलेगी

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजस्थान पश्चिम प्रान्त की 33 शाखाओं द्वारा आगामी 15 दिसम्बर से एक माह की शीतकालीन अवधि में जरुरतमंदों की सेवा के लिए अर्पण अभियान चला कर कम्बल व ऊनी वस्त्र भेंट किए जायेंगे।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा पदमाराम चौधरी ने बताया कि इसके लिए सभी शाखाओं ने योजना बना कर वस्त्र संग्रहण तथा वितरण हेतु टोलियां बनाई हैं। जरुरतमंदों के चिन्हीकरण का कार्य कर लिया गया है।सिरोही व पाली जिला शाखाओं द्वारा वनवासी क्षेत्रों में तथा प्रान्त के शेष जिलों की शाखाओं द्वारा सेवा बस्तियों में यह वितरण कार्य किया जायेगा।