हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सीजनिंग प्लांट में लगी भीषण आग

  • दस दमकलों ने मिलकर किया काबू
  • लकड़ी का बुरादा और लकड़ियां जलकर नष्ट

जोधपुर,हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सीजनिंग प्लांट में लगी भीषण आग।शहर के निकट बोरानाडा चतुर्थ फेज में आज सुबह एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सीजनिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। सीजनिंग प्लांट से निकली चिंगारी से लकड़ी के बुरादे ने आग पकड़ी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें – दलाई लामा को नोबल पुरस्कार मिलने की 35वीं वर्षगांठ मनाई

नगर निगम के साथ बोरानाडा से पहुंची तकरीबन दस दमकलों ने मिलकर दो घंटों में आग को काबू किया। सूचना पर बोरानाडा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आग को दोपहर तक काबू कर लिया गया। ऐहतियात के तौर पर एक दमकल को वहां रखा गया है।

जानकारी के अनुसार बोरानाडा स्थित चतुर्थ फेज में एक नामी हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री है। सुबह दस बजे यहां फैक्ट्री के पास पीछे की तरफ चल रहे सीजनिंग प्लांट में आग की सूचना मिली। इस पर बोरानाडा से दमकल को वहां रवाना किया गया। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर शास्त्रीनगर एवं बासनी से भी दमकलें वहां पहुंची।

बताया गया कि संभवत: सीजनिंग प्लांट से निकली चिंगारी से लकड़ी के बुरादे ने आग पकड़ ली थी। जिससे वह फैल गई। वहां रखी सूखी लकडिय़ां भी आग की चपेट में आ गई और जलकर नष्ट हो गई। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। बोरानाडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दस के तकरीबन दमकलों ने मिलकर आग पर काबू किया।