भाजपा मण्डल चुनाव की तैयारियों की बैठक सम्पन्न
- सभी मण्डलों में शीघ्र होंगे मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव
- जिला चुनाव प्रभारी कैलाश चौधरी
- 90 प्रतिशत बूथ समितियों का गठन
जोधपुर,भाजपा मण्डल चुनाव की तैयारियों की बैठक सम्पन्न।जोधपुर इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन हॉल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा जिला चुनाव प्रभारी कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डल चुनाव प्रभारीयों के साथ बैठक आयोजित कर पार्टी की प्रक्रिया के अनुरूप मण्डलों के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़िए – सड़क हादसे में घायल तीसरे की मौत
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बैठक की रूपरेखा रखते हुए संगठन स्तर पर मण्डल अध्यक्षों के चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ समितियों के बारे में अवगत करवाया। जानकारी दी कि 90 प्रतिशत सभी मण्डलों की बूथ समितियों का गठन किया जा चुका है।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि जिला संगठन चुनाव प्रभारी कैलाश चौधरी ने बैठक में कहा कि जिले के सभी मंडलों में शीघ्र ही अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न करने के दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिये अभी से ही प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। इससे पहले बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति का चुनाव होगा तथा उसके बाद मण्डल अध्यक्ष का चुनाव होगा।
प्रभारी चौधरी ने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिये 50 फीसदी से अधिक बूथ समिति का गठन होना आवश्यक है। जहां 50 प्रतिशत बूथ समितियों का गठन नहीं है वहां चुनाव प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया आरंभ नहीं होगी। मण्डल अध्यक्ष के लिये सर्व सम्मति बनाने के लिए जिला चुनाव अधिकारी, मण्डल चुनाव अधिकारी, जनप्रतिनिधि,पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उचित परामर्श करने के उपरांत प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।
मण्डल चुनाव से पूर्व सक्रिया सदस्यता का सत्यापन करना आवश्यक है तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि केवल सक्रिय सदस्य ही मण्डल अध्यक्ष के लिये प्रस्तावित अनुमोदित और निर्वाचित हो सकेंगे। मण्डल अध्यक्ष कम से कम दो बूथ अध्यक्षों द्वारा नाम प्रस्तावित होगा तथा मण्डल अध्यक्ष कम से कम दो बार सक्रिय सदस्य रह चुका हो।
मण्डल अध्यक्ष की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा मण्डल अध्यक्ष का प्रत्याशी मण्डल या जिला स्तरीय मोर्चा में पदाधिकारी होना आवश्यक है। चुनाव 15 दिसम्बर तक सम्पन्न करने का आह्वान किया।
बैठक में जिला महामंत्री डॉ करणी सिंह खींची,विजय राजोरिया, मनीष पुरोहित,विभिन्न मण्डलों के चुनाव अधिकारी,महापौर वनिता सेठ, प्रसन्नचंद मेहता,किशन लड्डा,नरेन्द्र सिंह कच्छवाह,राजेन्द्र कुमार गहलोत,उपेन्द्र दवे,लक्ष्मीनारायण सोलंकी,अशोक व्यास, उपस्थित थे।