राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर ने मांगो को लेकर दिया धरना ज्ञापन पर बनी सहमति

पश्चिमी राजस्थान के मरीज भार तले नर्सिंग अधिकारी

जोधपुर,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर ने मांगो को लेकर दिया धरना ज्ञापन पर बनी सहमति। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर अध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में सोमवार को मथुरादास माथुर चिकित्सालय में धरना दिया तथा मांगो को लेकर प्रशासन से वार्ता की। इस बैठक में मथुरादास माथुर चिकित्सालय के तथा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारी वर्ग ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें – भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की द्वितीय साधारण सभा संपन्न

जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि मरीज भार और नए विभाग खुलने से 1000 पद नर्सिंग अधिकारी तथा 100 पद सीनियर नर्सिंग अधिकारी के सृजित करने की मांग के साथ अन्य मांगे रखी जिस पर प्रशासन ने लिखित सहमति दी है।

इन बिंदुओं पर बनी सहमति

-1000 पद नर्सिंग अधिकारी तथा 100 पद सीनियर नर्सिंग अधिकारी के पद सृजित करने हेतु सरकार को लिखने पर सहमति बनी।

-किसी भी शिकायत पर बिना कमेटी की निष्पक्ष जांच आने से पहले किसी कर्मचारी को दोषी मान एपीओ नहीं करने की मांग पर सहमति बनी।

-अगर वार्ड इंचार्ज किसी भी महिला नर्सिंग अधिकारी की सीसीएल कार्यव्यवस्था बनाते हुए फॉरवर्ड करते हैं तो नर्सिंग अधीक्षक स्वीकृत करता है तो किसी कमेटी के पास नहीं जाना पड़ेगा। अधीक्षक कार्यालय से सीधा आदेश होगा।

-वार्ड से कोई भी नर्सिंग अधिकारी वार्ड का ब्लड लेने ब्लड बैंक जाता है तो वार्ड में पीछे कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार वो स्टाफ नहीं होगा,या तो वैकल्पिक व्यवस्था हेल्पर से या अन्य होगी,या फिर प्रशासन जिम्मेदारी लेगा।

-नर्सिंग अधिकारी वर्ग के छुट्टी तथा अन्य प्रशासनिक आदेश समयबद्ध होंगे उस हेतु नर्सिंग अधिकारी वर्ग को घूमना नहीं पड़ेगा तथा पीएल, सिक तथा सीसीएल का बकाया बैलेंस का आदेश में ब्यौरा होगा।

इन सभी बिंदु पर लिखित सहमति बनी जिस पर सभी ने प्रशासन का धन्यवाद जताया तथा जनता की सेवा तथा सरकार की जनहित की योजनाएं जनता तक पहुंचाने में कर्तव्य निभाने पूर्ण सहयोग का पूर्ण भरोसा दिलाया।