लेपटॉप लूट प्रकरण का खुलासा दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

दो लेपटॉप और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

जोधपुर,लेपटॉप लूट प्रकरण का खुलासा दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने लेपटॉप लूट प्रकरण का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो लेपटॉप और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है। दोनों से अन्य लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – केन्द्रीय गृह मंत्री रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर को जी-194 निवासी गंगा परिहार पुत्री प्रेमसिंह परिहार ने इस बारे में रिपोर्ट दी थी। उसके अनुसार वह 26 नवंबर को ऑफिस से घर के बाहर आई थी। तभी अचानक एक बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मार कर बैग छिन कर भाग गया। उसके साथ में एक अन्य युवक भी था।

पुलिस ने अब प्रकरण में राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड देवनगर निवासी पवन जीत पुत्र विद्यानन्द और कीर्ति नगर माता का थान निवासी मनीष पुत्र आईदानराम को दस्तयाब किया। पूछताछ मेें आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया।

पवनजीत के कब्जे से अन्य प्रकरण में चोरित तथा प्रकरण में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल व एक लेपटॉप तथा अभियुक्त मनीष के कब्जे से एक लेपटॉप को जब्त किया गया। पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल बाबूलाल,कांस्टेबल पदम सिंह, महेंद्र, निंबाराम एवं दुर्गाराम आदि शामिल थे।